Saturday, 30 May 2015

बिना माउस के चलायें अपना कंप्यूटर

बिना माउस के चलायें अपना कंप्यूटर
आप अपना कंप्यूटर बिना माउस के भी चला सकते हैं आइए जानते हैं कैसे? दरअसल कुछ कीबोर्ड शॉटकर्ट्‍स हैं जिनकी सहायता से हम की-बोर्ड से भी अपने कंप्यूटर को आसानी से चला सकते हैं।

आइए जानते हैं उन कीबोर्ड शॉर्टकट्‍ बटन को-

*   आप विंडोज बटन दबाकर स्टार्ट मेनू में जा सकते हैं.
*   Run संवाद बॉक्स खोलने के लिए विंडोज बटन के साथ R बटन दबाएँ.  

*   किसी भी संवाद बॉक्स को बंद करने के लिए आप Esc बटन का प्रयोग करे

*   विंडोज के E बटन दबाकर आप Computer/My Computer में जा सकाते हैं.

*   वर्तमान विंडो बंद करने के लिए F4 फंशन बटन का प्रयोग करें.

*   किसी ब्राउजर के एड्रेस बार में जाने के लिए Alt+D बटन का प्रयोग करें

*   कंप्यूटर को तारोताजा (रिफ्रेश) करने के लिए F5 फंशन बटन का प्रयोग करें.

*   किसी फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए पहले आप उस फाइल या फोल्डर को टैब के माध्यम से सेलेक्ट करें फिर F2 फंशन बटन का प्रयोग 
     करें.

*   यदि आपका ब्राउजर खुला हुआ है और विंडो को जूम आउट या जूम इन करने की आवश्यकता है, तो Ctrl बटन के साथ + साइन दबाकर जूम इन 
    और Ctrl के साथ – बटन दबाकर जूम इन कर सकते हैं।

*   माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में काम कर रहे हैं, तो फॉन्ट बढ़ाने के लिए Ctrl+] या Ctrl+Shift+> और फॉन्ट साइज घटाने के लिए Ctrl+[ या Ctrl+ Shift+< 
     बटन का उपयोग कर सकते हैं।

*   यदि गलती से कभी आपसे कोई टैब बंद हो गया है तो केवल Ctrl+Shift+T बटन दबाएं।

*   यदि आपने एक साथ कई विंडो या एप्लीकेशन्स खोल लिए हैं और उन्हें आपको एक साथ मिनिमाइज करके स्क्रीन पर जाना है तो विंडोज बटन के 
    साथ D के बटन का प्रयोग करके आप सीधे स्क्रीन पर जा सकते हैं।

*   यदि आप कई सारे एप्लीकेशन पर एक साथ काम कर रहे होते हैं तब दूसरे एप्लीकेशन पर जाने के लिए माउस का उपयोग करना पड़ता है। दूसरे 
     एप्लीकेशन पर जाने के लिए आप Alt+Tab का प्रयोग कर सकते हैं। विंडोज 7 में आप विंडोज बटन के साथ टैब बटन का भी प्रयोग कर सकते है।

 *   स्क्रीन शॉट (पटल चित्र) लेने के लिए कीबोर्ड में Print Screen बटन दबाएं और पेंट, वर्ड, या फोटोशॉप में नई फाइल खोलकर पेस्ट कर दें, स्क्रीन 
     शॉट (पटल चित्र) आपको मिल जायेगा।

*   गूगल क्रोम, मोजिला, या फॉयरफॉक्स जैसे ब्राऊजर के किसी टैब को यदि बंद करना हो तो Ctrl+W बटन दबाएं।

*   Ctrl+Shift+w का उपयोग कर आप गूगल क्रोम, मोजिला, या फॉयरफॉक्स जैसे ब्राऊजर की पूरी विंडो को बंद कर सकते हैं।

*   यदि आप किसी फाइल या फोल्डर को डिलीट करते हैं, तो वह रीसाइकल बिन में चली जाती है और वहां से भी आपको डिलीट करना पड़ता है। यदि 
    आप फाइल या फोल्डर को डिलीट करने के लिए Shift+Delte बटन का प्रयोग करेंगे, तो फाइल रीसाइकल बिन में न जाकर सीधे कंप्यूटर से ही 
    डिलीट हो जाएगी।

*   सभी विंडोज/ऐप्लिकेशन को मैक्सिमाइज करने के लिए विंडोज बटन के साथ शिफ्ट और M या D बटन दबाएं।

*   कंप्यूटर को लॉक करने के लिए विंडोज के साथ L बटन दबाएं।

*   सभी ऐप्लिकेशन को मिनिमाइज़ करने के लिए विंडोज के साथ M दबाएं।

*   यदि आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में जानना चाहते हैं कि मैटर कितने शब्दों, अक्षरों, लाइनों का है, तो इसके लिए एक टूल होता है वर्ड काउंट जिसका 
     कमांड है- Shift+Ctrl+G, यह कमांड दबाने के बाद आपको पूरा विवरण मिल जायेगा. 

No comments: