किसी फाइल या फोल्डर को Hide करना
किसी फाइल या फोल्डर को कमान्ड प्राम्प्ट के माध्यम से Hidden किया जा सकता है। इस विधि से किसी भी फाइल या फोल्डर को Hidden करने के बाद उसे सर्च के माध्यम से भी ढूंढ़ा नहीं जा सकता है, जब तक कि हम शो "हिडेन फाइल्स एण्ड फोल्डर" ऑप्सन का प्रयोग नहीं करेंगे। कमान्ड प्राम्प्ट के माध्यम से निम्नलिखित तरीके से किसी भी फाइल या फोल्डर को Hide कर सकते हैं-
उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि D ड्राइव के किसी Songs नाम का फोल्डर है, और आप उस फोल्डर को Hide करना चाहते हैं-
1. सबसे पहले Start बटन में जाकर Run ऑप्सन खोलें। (Run ऑप्सन खोलने के लिए आप Windows Button+R कमांड का भी प्रयोग आप कर
सकते हैं)
2. उसके बाद Run बॉक्स में "cmd" टाईप करके OK बटन पर क्लिक कर दें।
3. उसके बाद कमान्ड प्राम्पट वाली विंडो दिखेगी, जिसमे नीचे दिया गया कमान्ड चला दीजिए।
attrib +s +h D:\Songs
फिर Enter बटन प्रेस कर दीजिए।
4. D ड्राइव में जाकर देखने पर Songs नाम का फोल्डर नही दिखेगा।
5. यदि वह फोल्डर पुन: वापस लाना हो तो नीचे दी गई कमान्ड चलाएं।
attrib -s -h D:\Songs
उदाहरण के लिए मान लीजिए यदि D ड्राइव के किसी Songs नाम का फोल्डर है, और आप उस फोल्डर को Hide करना चाहते हैं-
1. सबसे पहले Start बटन में जाकर Run ऑप्सन खोलें। (Run ऑप्सन खोलने के लिए आप Windows Button+R कमांड का भी प्रयोग आप कर
सकते हैं)
2. उसके बाद Run बॉक्स में "cmd" टाईप करके OK बटन पर क्लिक कर दें।
3. उसके बाद कमान्ड प्राम्पट वाली विंडो दिखेगी, जिसमे नीचे दिया गया कमान्ड चला दीजिए।
attrib +s +h D:\Songs
फिर Enter बटन प्रेस कर दीजिए।
4. D ड्राइव में जाकर देखने पर Songs नाम का फोल्डर नही दिखेगा।
5. यदि वह फोल्डर पुन: वापस लाना हो तो नीचे दी गई कमान्ड चलाएं।
attrib -s -h D:\Songs
No comments:
Post a Comment