समा है सुहाना सुहाना - Sama Hai Suhana Suhana (Kishore Kumar, Ghar Ghar ki Kahani)
Movie/Album: घर घर की कहानी (1970)
Music By: कल्याणजी आनंदजी
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: किशोरी कुमार
समा है सुहाना सुहाना, नशे में जहाँ है
किसी को किसी की खबर ही कहाँ है
हर दिल में देखो, मोहब्बत जवा है
कह रही है नजर, नजर से अफसाने
हो रहा है असर के जिसको दिल जाने
देखो ये दिल की अजब दास्ताँ है
नजर बोलती है, दिल बेजुबां है
समां है सुहाना सुहाना ……
हो गया है मिलन, दिलो का मस्ताना
हो गया है कोई किसी का दीवाना
जहाँ दिलरुबा है, दिल भी वहां है
जिसे प्यार कहिये , वही दरमियाँ है
समां है सुहाना सुहाना ……
Movie/Album: घर घर की कहानी (1970)
Music By: कल्याणजी आनंदजी
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: किशोरी कुमार
समा है सुहाना सुहाना, नशे में जहाँ है
किसी को किसी की खबर ही कहाँ है
हर दिल में देखो, मोहब्बत जवा है
कह रही है नजर, नजर से अफसाने
हो रहा है असर के जिसको दिल जाने
देखो ये दिल की अजब दास्ताँ है
नजर बोलती है, दिल बेजुबां है
समां है सुहाना सुहाना ……
हो गया है मिलन, दिलो का मस्ताना
हो गया है कोई किसी का दीवाना
जहाँ दिलरुबा है, दिल भी वहां है
जिसे प्यार कहिये , वही दरमियाँ है
समां है सुहाना सुहाना ……
No comments:
Post a Comment